दशमोत्तर कक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत संषोधित समय सारणी जारी की गयी है।

सोनभद्र।जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णानन्द तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासनादेशानुसार शैक्षिक सत्र 2019-20 में दशमोत्तर कक्षा-11 व 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत संषोधित समय सारणी जारी की गयी है। जिसके अनुसार प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आन लाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2019 से बढ़ाकर 31 जुलाई, 2019 कर दी गयी छात्रवृत्ति हेतु दशमोत्तर कक्षा-11 व 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा 01 जुलाई, 2019 से 20 अगस्त,2019 तक आन लाइन आवेदन किया जा सकेगा एवं आवेदन पत्र भरने के 07 दिवस के अन्दर विलम्बतम् 27 अगस्त, 2019 तक आवेदन पत्र की हार्ड कापी समस्त संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना होगा।उन्होंने बताया कि जिले में स्थित दशमोत्तर कक्षा-11 व 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है कि वह मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके अपने डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने की कार्यवाही 30 जुलाई, 2019 तक कर लें एवं छात्र/छात्रात्रओं का छात्रवृत्ति के लिए आन लाईन आवेदन 01 जुलाई, 2019 से 20 अगस्त, 2019 तक करना सुनिष्चित करें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »