कारगिल विजय के शहीदों को किया गया नमन ।

अनपरा सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना अनपरा कालोनी परिसर स्थित डॉ0अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज अनपरा में कारगिल विजय दिवस मनाया गया ।सर्वप्रथम कारगिल विजय के शहीद मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता तहसीलदार सिंह ने कारगिल विजय के सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम से पूर्ण विजय गाथा के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा कहा कि कर्नल विक्रम बत्रा ने पाकिस्तान के सैनिकों के बंकर नष्ट करके भारतीय ध्वज फहराया। भारत के अनेक वीर सैनिकों ने आपरेशन विजय अभियान में अपने प्राणों की आहुति दिया जिनमें पूर्वांचल के जगदीश सिंह, संजय यादव तथा कर्नल एस के बत्रा आदि ने अपने प्राणों की आहुति देकर कारगिल से पाकिस्तानी सैनिकों को भागने पर मजबूर कर दिया । हमें इनके वीरतापूर्ण बलिदान से प्रेरणा लेकर भारत माता की सुरक्षा के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिवर शंकर तिवारी, अशोक कुमार सिंह, महावीर तिवारी, बंशधारी यादव, अजय कुमार मिश्र, शोभा सिंह सहित विद्यालय के सभी आचार्य एवं छात्र उपस्थित थे ।

Translate »