2020 में पहला दिव्यांग क्रिकेट विश्व कप भारत में खेला जाएगा : –

अनपरा। शारीरिक रूप से दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों की भारतीय क्रिकेट टीम का संचालन करने वाली डिसएबल स्पोर्टिंग सोसायटी द्वारा अगले वर्ष 2020 के जनवरी-फरवरी माह में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कर रही है जिसमें भारत, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, कीनिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें भाग ले रही हैं ।
डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी के महासचिव हारून रशीद की सूचना अनुसार वर्ल्ड कप के सभी मैच 40 ओवर के होंगे टूर्नामेंट का पहला मैच एवं फाइनल मैच कोलकाता और दिल्ली में खेले जाएंगे हारून रशीद ने आगे बताया इस आयोजन को इंडियन क्रिकेट फेडरेशन फॉर डिसेबल्ड के साथ मिलकर आयोजित कर रहे हैं ।वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच कोलकाता, रांची, लखनऊ, कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जयपुर, अजमेर एवं दिल्ली में खेले जाएंगे इससे पूर्व डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी द्वारा संचालित भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम एवं भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने अभी तक 29 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रंखला ओं का आयोजन कर चुके हैं जिसमें 93 मैच अभी तक खेल चुके हैं एशिया कप का भी आयोजन 2015 में आगरा और 2019 में काठमांडू में कर चुके हैं दो बार की एशिया कप आयोजन की कामयाबी के बाद विश्व कप कराने का निर्णय लिया गया है ।

Translate »