संविदाकर्मी ने किया कार्य बहिष्कार

ओबरा/सोनभद्र -(अरविन्द दुबे) *संविदाकर्मी लाइनमैनों ने उपखण्ड अधिकारी uppcl को ज्ञापन सौंप मांगे पूरी नही होने पर दी कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी ।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में उपखण्ड ओबरा अंतर्गत कार्यरत संविदा लाइनो ने सामूहिक रूप से उप खण्ड अधिकारी विवेक कुमार को ज्ञापन देते हुए बताया के कार्यदाई निजी संस्था के ठेकेदार द्वारा गत 3 से 4 माह का वेतन भुगतान अबतक नही हुआ है जिससे हम कर्मचारियों के लिए आजीविका चलाने की भी मुश्किल हो गई है जबकि हम सब नियमित रूप से अपने अपने स्थानीय सब स्टेशन से सम्बंधित कार्य कर रहे पर ठेकेदार द्वारा निश्चित समय पर हर माह वेतन मिलना तो दूर गत कई महीनों के वेतन नही मिला है जिससे सभी कर्मियों में आक्रोश ब्यात है और अगर आने वाले दिनों में दिनांक 29/07/019 तक हम सबका वेतन भुगतान नही हुआ तो हम सभी संविदा कर्मी कार्य का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे जिसकी नैतिक जिम्मेवारी कार्यदाई संस्था एवं विभाग की होगी।
बात करते हुए संविदा कर्मी चतरवार सब स्टेशन में तैनात कमला तिवारी ने बताया कि हम सबने कुछ प्रमुख बिंदुओं पर ज्ञापन देकर मांग की है जो निम्न है-
1- जून माह तक का वेतन भुगतान
2- कुशल एवं अकुशल कर्मियों के हिशाब से भुगतान
3- प्रत्येक माह के वेतन भुगतान की तिथि निर्धारित हो एवं वेतन हर माह भुगतान किया जाए
4- सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुए सुरक्षा के पात्र सबको उपलब्ध कराए जाएं
5- कार्यदाई संस्था द्वारा प्रत्येक कर्मी के नाम उसे पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएं ।
और निर्धारित तिथि पे अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो पिपरी डिवीजन के उप खण्ड ओबरा में सभी कर्मी कार्य का बहिष्कार करेंगे मांगे पूरी होने तक।

Translate »