वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम राजस्थान की तरफ से खेलने वाले तीन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला

राजस्थान

जयपुर।.वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का रविवार कोऐलान किया गया। इसमें राजस्थान की तरफ सेखेलने वाले तीन खिलाड़ियों को पहली बार एक साथटीम में मौका मिला। ऑलराउंडर दीपक चाहर और गेंदबाजखलील अहमद औरराहुल चाहर को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम में शामिल किया गया है। वहीं खलील अहमद को टी-20 के अलावा वनडे टीम में भी जगह मिली है।

खलील मूल रूप से राजस्थान के टोंक जिले के रहने वाले हैं, जबकि राहुल और दीपकचाहरराजस्थान से रणजी खेलते हैं, लेकिन वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा से हैं। तेज गेंदबाज खलील अहमद पहले भी भारतीय टीम की तरफ से 8 वनडे और 9 टी-20 मैच खेल चुके हैं। खलील ने कई बार अपनी धारदार बॉलिंग से सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा है। खलील वर्ल्डकप के दौरान टीम इंडिया के रिजर्व गेंदबाज के रूप में शामिल थे।

आपस में चचेरे भाई हैं राहुल और दीपक

खलील के अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर और लेग स्पिनर राहुल चाहर राजस्थान की ओर से रणजी खेलते हैं। दीपक व राहुल आपस में चचेरेभाई है। आईपीएल में दोनों खिलाड़ी शामिल थे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम में दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया था।

Translate »