फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा ने चीन-अमेरिका मित्रता की पुष्टि की

image

हाल ही में अमेरिका के पाँच प्रसिद्ध ऑर्केस्ट्रा में से एक होने के नाते फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा ने चीन-अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ पर चीन की प्रदर्शन यात्रा के बाद देसी-विदेशी मीडिया को इन्टरव्यू दिया। उन्होंने वर्ष 1973 में पहली बार चीन की ऐतिहासिक यात्रा की थी तब से अब तक चीन के साथ स्थापित गहन मित्रता का सिंहावलोकन किया।

चीन और अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने के लिये अमेरिकी फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा ने वर्ष 2019 के मई से चीन की यात्रा शुरू की। यह 46 वर्षों में फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा की 12वीं चीन यात्रा ही है। स्थानीय समयानुसार 19 जुलाई को अभी अभी अमेरिका वापस लौटे फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा के कार्यकारी उपाध्यक्ष रयेन फ़लेउर, उच्च स्तरीय सलाहकार निकोलास फ्लात, और वायोलिन-वादक डावयद बूथ आदि ने किम्मेल संस्कृति और प्रदर्शन केंद्र में देसी-विदेशी मीडिया के साथ चीन के बारे में अपनी अपनी कहानी बतायी। उनके अनुसार मानवीय आदान-प्रदान लगातार चीन-अमेरिका मित्रता का आधार और शक्ति है। साथ ही चीन-अमेरिका मित्रता को मज़बूत करना 46 वर्षों में फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा का निरंतर महत्वपूर्ण कर्तव्य ही है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Translate »