कृष्णानगर मुठभेड़ मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया

अपडेट – पुलिस टीम को 75हजार का इनाम, दो सिपाही भी घायल

लखनऊ । कृष्णानगर थाना क्षेत्र में आज तड़के करने वाली पुलिस टीम को एडीजी जोन राजीव कृष्णा ने 75 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। आईजी एसके भगत ने भी पुलिस टीम की सराहना की है।
मुठभेड़ में unघायल हुए हिस्ट्रीशीटर अजय गुप्ता उर्फ टिंकू नेपाली व उसके साथियों को पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। बीती रात इंस्पेक्टर नाका को बदमाशों के केसरीखेड़ा में छिपे होने की सूचना मिली जिससे उन्होने सीओ आलमबाग को अवगत कराया जिसके बाद तड़के करीब साढ़े 3 बजे पुलिस ने केसरी खेड़ा में अंडरपास से 100 मीटर पहले बदमाशों को घेर लिया।
बदमाशों की गोली से दो सिपाही मामूली रुप से घायल हो गए जबकि पुलिस की गोली लगने के बाद टिंकू नेपाली व उसके साथी मोहन शास्त्री एवं लईक अहमद को धर दबोचा गया। कृष्णानगर के आरके ज्वैलर्स में हुई लूट व दो हत्याओं के मामले के अलावा 23 मई को गोमतीनगर में व्यापारी को लूटे जाने के मामले में भी इन बदमाशों की तलाश थी।

Translate »