
दुद्धी। (भीमकुमार)आज कस्बे के उप डाकघर के परिसर में फिलैटली प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रमेश चंद्र राम डाक अधीक्षक मिर्जापुर ने प्रथम द्वितीय तृतीय लाने वाले छात्रों को मोमेंटो व प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम अंचल कुमारी,द्वितीय प्रज्ञा सिंह,तृतीय कामिनी कुमारी तीनो छात्राएं ज्ञानदीप विद्यालय के अव्वल रहे। प्रतियोगिता में ज्ञानदीप विद्यालय बिडर,जीआईसी इंटर कालेज,डीपीएस,सन्त जेवियर के कुल 100 छात्रों ने भाग लिया। जिसमे ज्ञानदीप विद्यालय बिडर के छात्रों ने तीनों प्रतिभागियों ने अव्वल रखा। इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंह उपडाकपाल दुद्धी, महेंद्र,मु0अकमल,दिलीप सिंह,सन्तोष,असर्फी,अमरेश,रमाकांत मौर्य प्रधानाध्यापक,विश्वम्भरनाथ पटेल, अमर कुमार,प्रदीप गुप्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal