शाहगंज।सोनभद्र-।काँवर यात्रा श्रावण मास की शुरुआत
होने के कुछ दिन शेष रहने के बावजूद रावर्टसगंज से घोरावल मार्ग में जगह-जगह सडकों मे गढ्ढे हो गए हैं जिसे समय रहते गड्ढों को नहीं भरा गया तो आने वाले दिनों में कावरियों को शिवद्वारधाम जाने मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। श्रावण मास के महीने में विजयगढ़ दुर्ग के रामसरोवर तालाब से जल भरकर 80 किमी०की पद यात्रा बोलबम कावरियों के द्वारा प्रत्येक सोमवार को गुप्त काशी के नाम से विख्यात शिवद्वार धाम में विगत कई वर्षों से जलाभिषेक किया जाता रहा है जो प्रथम सोमवार को बोलबम कांवरियों हजारों की संख्या में शुरू होकर अंतिम सोमवार तक तीन लाख से ऊपर की तादात मे जलाभिषेक करते है जिसमें डाकबम भी शामिल रहते है जो जल को भरकर दौड़ते हुए पुरी यात्रा तय करते हैं। अभी कुछ दिन पुर्व ही उच्च अधिकारियों के द्वारा श्रावण मास के मद्देनजर तैयारियो को लेकर स्थलीय निरक्षण भी किया गया है।