मुख्यमंत्री फडणवीस से मिले मुंबई के हिंदीभाषी।

महाराष्ट्र मे आये सूखे से निपटने के लिए की मदद।

महाराष्ट्र।महाराष्ट्र मे आये सूखे से निपटने के लिए मुंबई के हिंदीभाषी समाज ने अपना छोटा सा सहयोग आज मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को सुपुर्द किया।महाराष्ट्र में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त फिल्मसिटी के उपाध्यक्ष व मुंबई बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अमरजीत मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को राज्य अतिथिगृह सहियाद्री में मिलकर उन्हें मध्यमवर्गीय हिंदीभाषियों से प्राप्त दो लाख इक्यावन हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया।

आप के प्रयास की हम सराहना करते हैं ।महोदय

श्री मिश्र ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि पूरे महाराष्ट्र मे घनघोर बारिश हो रही है।फिर भी प्रदेश का बहुत सा हिस्सा अब भी सूखे की चपेट में है।यह सत्य है कि आपके प्रयास से इस त्रासदी से निपटने के लिए बहुत मायने मे इस पर सफलता मिली है।जनसामान्य के सहयोग से जलयुक्त शिवार की महत्वाकांक्षी इस योजना से किसानों को बड़ी राहत मिली है।सूखे से निपटने के लिए आपने कारगर उपाय भी किये हैं।

भाजपा नेता श्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए आप द्वारा किये गये कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है।मुंबई का श्रमजीवी हिंदीभाषी समाज भी अपने किसान भाईयों के सुख दुख मे सहयोग की भावना के साथ खड़ा रहने का संदेश देने के लिए “यथा शक्ति,यथा भक्ति” कुछ राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने आगे आया है।अति मध्यमवर्गीय समाज से प्राप्त धन राशि ( दो लाख इक्याव्नन हजार रुपए) आपके सुपुर्द कर रहे हैं और पूरे वर्ष हम इस तरह की सहयोग राशि मुख्यमंत्री राहत कोष मे जमा कराते रहेंगे।

उन्होने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र मे कहा है कि आप जिस तरह सूखे से निपटने के लिए बड़ी मशक्कत कर रहे हैं उसमें अति मध्यमवर्गीय यह समाज राम सेतु निर्माण में गिलहरी के योगदान जैसा सहयोग कर रहा है।कृपया इसे स्वीकार कर हमारी भावना को उपकृत करें।

प्रतिनिधिमंडल में श्री मिश्रा के अलावा नगरसेविका सुधा सिंह व मिरा यादव ,समाजसेवी राधिकाप्रसाद दुबे, राम यादव आदि का समावेश था।

Translate »