इंडोनेशिया में रविवार को 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

जकार्ता। इंडोनेशिया में रविवार को 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन तेज झटकों को देखते हुए इंडोनेशिया की जियोफिजिक्स एजेंसी ने वहां के नजदीकी तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की, जिसे करीब तीन घण्टे बाद वापस लिया गया।

मरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार सुनामी की चेतावनी के बाद लोगों ने उच्च भूमि की ओर पलायन किया। दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र सबसे अधिक भूकंप के खतरों जाना जाता है।

भूकंप सुलावेसी और मलकुकु द्वीपों के बीच,मनाडो से 185 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में मोलुसा सागर में 24 किलोमीटर की गहराई में रविवार को आया। इंडोनेशिया की भूभौतिकी एजेंसी ने पास के तटीय समुदायों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की, जहां निवासियों को तट से दूर रहने की सलाह दी गई। बाद में एजेंसी द्वारा चेतावनी को हटा दिया गया और नुकसान या हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी।

Translate »