
नई दिल्ली।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि आईसीसी विश्व कप-2019 का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जएगा. इस संस्करण के अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी जिसके कारण भारत पहले पायदान पर पहुंच गया और सेमीफाइनल में अब उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने यह भी कहा कि उनकी जीत से भारतीय टीम खुश होगी क्योंकि टूर्नामेंट के पिछले तीन मैचों में न्यूजीलैंड के फॉर्म में गिरावट आई है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि एक अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी.
“भारत को हमारी जीत से खुशी हुई होगी”
मैच के बाद डू प्लेसिस ने कहा, “मैं समझता हूं कि भारत को हमारी जीत से बहुत खुशी हुई होगी. पिछले मैचों में न्यूजीलैंड के प्रदर्शन में गिरावट आई है. इसलिए मैं कहूंगा कि भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल हो सकता है. मैं समझता हूं भारत और ऑस्ट्रेलिया ने बड़े मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन किया है और मैं इन दोनों में से एक टीम का समर्थन करूंगा.”
बता दें कि भारत ने शनिवार को हेडिग्ले में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया था और अंक तालिका में शीर्ष स्थान के साथ लीग मुकाबलों का समापन किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 10 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम लीग मुकाबलों में दूसरे पायदान पर आ गई.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal