सोनभद्र। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष-2019-20 के लिए समय-सारणी के साथ जारी कर दी गयी है, जिसमें भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ‘ लेवर एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए छात्र/छात्राओं हेतु आनलाईन आवेदन किये जाने की तिथि 06 जुलाई से 20 जुलाई,2019 तक शासन द्वारा निर्धारित की गयी है। इच्छूक शिक्षित बेरोजगार छात्र/छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर दिये गये लिंक के माध्यम से आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। आनलाईन आवेदन करने के उपरान्त छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र, शैक्षिक अभिलेख व अन्य अभिलेखों सहित हार्डकापी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय कमरा नं0-35 विकास भवन लोढ़ी,सोनभद्र में विलम्बतः 20 जुलाई,2019 तक उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।