अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर संचालको पर गिर सकती है गाज, रात में होगा अधिकारियों का गस्त

दुद्धी।(भीमकुमार) अवैध खनन करने वाले क्षेत्र में इन दिनों रातों रात ट्रैक्टरों से अंधाधुंध कमाई करने में जुटे हुए है। ऐसे स्थिति में अधिकारियों को शिकायत लगातार मिलने के वजह से आज रात में वन विभाग के अधिकारी व खनन विभाग के अधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ रात में गश्त कर ट्रैक्टर संचालको को खनन करते पकड़ने पर कड़ी कार्यवाही कर सकता है। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि कनहर,लौवा, ठेमा नदी के किनारे अपने सक्रिय कर्मचारियों को लगाया गया है।

Translate »