नई दिल्ली :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले को लेकर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर शुक्रवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि युवा ठगे जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार कमीशनखेरों के हित साधने में मस्त है.उन्होंने ट्वीट किया, ‘यूपीपीएससी (उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग) के पेपर छापने का ठेका एक डिफाल्टर (चूककर्ता) को दिया गया. आयोग के कुछ अधिकारियों ने डिफाल्टर के साथ सांठ-गांठ करके पूरी परीक्षा को कमीशन-घूसखोरी की भेंट चढ़ा दिया.प्रियंका ने दावा किया, ‘सरकार की नाक के नीचे युवा ठगा जा रहा है, लेकिन उप्र सरकार डिफाल्टर और कमीशनखोरों का हित देखने में मस्त है.’★ UPPSC मेन्स की परीक्षा टलीसाल 2018 में हुए एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा में पेपर आउट होने की खबरों के बाद से अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग को अपने निशाने पर लिया हुआ है. . इसी के चलते आयोग ने पीसीएस मेन्स की परीक्षा टाल दी है. ये परीक्षा 17 जून से 21 जून के बीच होनी थी. मेन्स की परीक्षा को टालने के लिए खुद कई अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में अर्जी दी थी.आयोग की एग्जाम कंट्रोलर अंजू कटियार समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है. इसी मामले में यूपी एसटीएफ प्रिन्टिंग प्रेस संचालक को गिरफ्तार कर चुकी है.