बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर बाजार (रेनुकूट बीजपुर मुख्य मार्ग )में विभिन्न जगहों पर कई दिनों से स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग उठाई जा रही थी जिस के संदर्भ में आज गुरुवार को पीस कमेटी की मीटिंग के दौरान उपजिलाधिकारी दुध्धी के नाम एक ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक बीजपुर को सौंपा गया जिसमें आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए तत्काल स्पीड ब्रेकर ( गति अवरोधक )बनवाने की मांग किया गया है ।
विदित हो कि बीजपुर बाजार में थाने से लेकर बस स्टैंड तक एक भी ब्रेकर ना होने के कारण आए दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है खासकर बीजपुर बाजार तिराहा, दूधिया मंदिर व बीजपुर बस स्टैंड के पास अत्यधिक स्पीड में वाहन चलाए जाते हैं जिससे लगभग रोज ही कई दुर्घटनाएं होती हैं इसलिए बाजार के संभ्रांतजनों व व्यवसाइयों ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी के नाम, एक ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक बीजपुर हरीश चंद्र सरोज को सौंपा जिसमें उक्त जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की गई है ज्ञापन सौंपने वालों में बीजपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह, नरसिंह त्रिपाठी,उपेंद्र प्रताप सिंह, मंसूर खान, विकास मंगला संदीप गुप्ता आदि प्रमुख रहे ।।