छपका सब स्टेशन में 10 MVA का ट्रांसफार्मर जला,एक दर्जन से अधिक क्षेत्रो में अंधेरा

सोनभद्र।शुक्रवार की रात राबर्ट्सगंज क्षेत्र में आये भीषण आँधी और तूफान ने भारी तबाही मचाया है।जिससे एक तरफ जहां डेढ़ दर्जन से अधिक पोल टूट कर गिर गए तो वही दूसरी तरफ कई लोगो के आशियाने भी उजड़ गए है।

image

वही छपका सब स्टेशन मे लगे 10 MVA ट्रांसफार्मर का एक पोल ब्लास्ट कर गया था जो रात में ही बदला गया था जिसका टेस्टिंग चल रहा था लेकिन ट्रांसफार्मर डैमेज पाया गया, जिसके कारण जिला मुख्यालय ,रौप, इंजीनियरिंग कालेज समेत सोन बढ़ौली-कुसही परियोजना कि विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।पुनः विद्युत सप्लाई में लगभग 36 से 48 घंटे का समय लग सकता है।

image

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात में आई भीषण आँधी और बारिश के कारण चुर्क,मुसही,रौप, पीएसी कैम्प समेत आस-पास के इलाकों में लगभग 15 पोल टूट कर गिर गए है जिसके कारण दर्जनों गांवों की बिजली प्रभावित हो गयी है।वही सूचना के बाद एसडीओ राबर्ट्सगंज अजय सिंह अपने जेई और कर्मचारियों के साथ विद्युत व्यवस्था बहाल कराने के लिए रात से ही लगे हुए थे। लेकिन 10 mva का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से दर्जनों गांवों की विद्युत सप्लाई ठप हो गयी।
आँधी से हुई तबाही की जानकारी देते हुए  बिजली विभाग के एसडीओ राबर्ट्सगंज अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को रात में आई भीषण आँधी और बारिश के कारण चुर्क,मुसही,रौप, पीएसी कैम्प समेत आस-पास के इलाकों में लगभग 15 पोल टूट कर गिर गए है, जिसके कारण दर्जनों गांवों की बिजली प्रभावित हो गयी है।सूचना के बाद अपने कर्मचारियों के साथ विद्युत व्यवस्था बहाल कराने के लिए रात से ही लगे हुए थे।आगे बताया कि छपका मे 10 mva ट्रांसफार्मर का एक पोल ब्लास्ट कर गया था जो रात में ही बदला गया था जिसका टेस्टिंग चल रहा था लेकिन ट्रांसफार्मर डैमेज पाया गया, जिसके कारण जिला मुख्यालय ,रौप, इंजीनियरिंग कालेज समेत सोन बढ़ौली-कुसही परियोजना कि विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।पुनः विद्युत सप्लाई में लगभग 36 से 48 घंटे का समय लग सकता है।

Translate »