विश्व योग दिवस की तैयारियां शुरू,जगह-जगह योग शिविर का आयोजन

सोनभद्र । 21 जून विश्व योग दिवस की तैयारियों को लेकर पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट सोनभद्र के तत्वावधान में 25 दिवसीय सह- योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले के अलग-अलग हिस्सों में किया जा रहा है। जिसके तहत सोनी धर्मशाला राबर्ट्सगंज में भी 28 अप्रैल से 25 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था ।

image

25 दिवसीय प्रशिक्षोपरांत आज  सभी योग प्रशिक्षुओं की परीक्षा कराकर समापन किया गया। सह -योग शिक्षक प्रशिक्षण में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षुओं को सह- योग शिक्षक का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
परीक्षा दे रही प्रशिक्षु अंजली त्रिपाठी ने बताया कि 25 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण के बाद परीक्षा दे रहे है,जिससे अत्यधिक लाभ मिला है।आगे सह -योग शिक्षक बनने के बाद सबको योग सीखकर स्वस्थ्य बनाने का काम किया जाएगा।

image

वही कार्यक्रम के आयोजक पूनम सोनी ने बताया कि सोनी धर्मशाला में प्रशिक्षण ले रहे 32 योग प्रशिक्षुओं का आज परीक्षा कराया गया,जिसमे अधिकायत संख्या में महिलाएं सामिल रही,इसके बाद विधि-विधान से हवन- पूजन भी हुआ।परीक्षा के बाद हवन पूजन व प्रसाद वितरण किया गया।

image

वही योग प्रशिक्षुओं की परीक्षा लेने आये पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 21 जून को पूरे विश्व मे योग दिवस मनाया जाता है, जिसकी तैयारियों को लेकर रेनुकोट,ओबरा समेत जगह -जगह 25 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

image

आज राबर्ट्सगंज का जो योग शिविर 28 अप्रैल से चल रहा था,उसका समापन हुआ।यहाँ पर सभी प्रशिक्षुओं का परीक्षा लिया गया।इसके बाद हवन- पूजन हुआ।आगे बताया हमारा लक्ष्य है हर गांव में हर व्यक्ति योग से जुड़े और स्वस्थ और निरोग रहे।योग से शारीरिक,मानसिक व आर्थिक लाभ भी है।योग से मनुष्य स्वस्थ रहता है, जिसके कारण दवा इलाज में लगने वाला उसका पैसा बचता है ,जिसका उपयोग वह बच्चो की बढ़ाई में कर सकता है।इस मौके पर रवि प्रकाश जिला प्रभारी,सुनील चौबे भारत स्वाभिमान के महामंत्री,हरि प्रसाद यादव तहसील प्रभारी,चन्द्रकान्त मिश्रा जिला संवाद प्रभारी,सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, मोहर देव पांडेय प्रमुख योग शिक्षक,पन्नलाल सोनी,पूनम सोनी,प्रतिभा सोनी,डॉ0 सरिता सिंह,जनार्दन,अजय पांडेय,साक्षी नारायण,छविन्दर,सरोज सोनी,अंशुमान सोनी,स्वेता सोनी,सबरीन बानो,श्रेया चौरसिया,राजेश सोनी,लखनलाल सोनी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Translate »