सोनभद्र।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व सहायक आयुक्त वाणिज्य कर/प्रभारी जिला सूचना अधिकारी अवधेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल व जिला सूचना अधिकारी श्री शर्मा ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर चुनाव से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ही आम जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने में जिले में क्रियाशील प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के पदाधिकारियों ने जो सहयोग किया है, वह काबिले तारीफ है। जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया के सहयोग के लिए कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला सूचना कार्यालय/प्रेस मीडिया सेल लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 में कम स्टाफ व संसाधनों के बावजूद जितना बेहतरीन चुनाव का कवरेज मिला, वह मीडिया के बड़क्पन का परिचायक है। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी प्रेस मीडिया/अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह,प्रभारी जिला सूचना अधिकारी अवधेष कुमार शर्मा, जिला सूचना कार्यालय के सहायक प्रभारी अधिकारी प्रेस मीडिया नेसार अहमद व उनके सहयोगी मुकेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार व जगदीष प्रसाद, लोक कल्याण मित्र अभिषेक सिंह की तारीफ करते हुए बेहतर तरीके से मीडिया समन्वयक के लिए प्रषंसा की। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाआें, विकासपरक कार्यक्रमों आदि के प्रचार-प्रसार में भी मीडिया से ऐसे सहयोग मिलता रहेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
