डिप्लोमा, इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 26 मई को

सोनभद्र।

image

जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 मई,2019 को विभिन्न डिप्लोमा, इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा दो पालियों में परीक्षा करायी जानी है। प्रथम पाली प्रातः 09.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक तथा दूसरी पाली अपरान्ह 02.30 बजे से शायं 05.30 बजे तक सम्पन्न होंगें। परीक्षा के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निमित्त जिला मजिस्ट्रेट श्री अग्रवाल ने कार्य पालकों की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जहां उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है, और जिला स्तरीय 9 अधिकारियों को कार्य पालक स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक को राजकीय महिला महाविद्यालय छपका का कार्यपालक स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है, जो प्रथम पाली के कार्यपालक स्टेटिक मजिस्ट्रेट होंगें। इसी प्रकार से बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज के प्रथम पाली, जिला समाज कल्याण अधिकारी को राजा शारदा महेश इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज के प्रथम पाली के लिए, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को संत जेवियर्स हाई स्कूल राबर्ट्सगंज के प्रथम पाली, जिला पूर्ति अधिकारी को जय ज्योति इण्टर कालेज चुर्क के प्रथम पाली के लिए, तहसीलदार राबर्ट्सगंज को स्वामी हरसेवा नन्द पब्लिक स्कूल चुर्क के प्रथम पाली के लिए, नायब तहसीलदार राबर्ट्सगंज को जय ज्योति इण्टर कालेज चुर्क के द्वितीय पाली के लिए व जिला कृषि अधिकारी को स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षाओं के लिए कार्यपालक स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट को समय से पहले परीक्षा केन्द्र पर स्वयं उपस्थित रहकर अपर जिला मजिस्ट्रेट से सतत् समन्वय रखते लोक प्रशस्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने उप जिला मजिस्ट्रेट राबर्ट्सगंज जोनल मजिस्ट्रेट बनाय गये हैं, को आदेशित किया है कि वे सभी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करके नियमित रूप से निरीक्षण करेंगें। परीक्षा सम्पादन के सम्बन्ध में अपनी गोपनीय आख्या शासन एवं संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजेंगें। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधीक्षक से सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए प्रर्याप्त पुलिस/सुरक्षा व्यवस्था तैनाती करने को कहा है।

Translate »