राबर्ट्सगंज संसदीय सीट पर 9 प्रत्यासियो पर भारी पड़ा “नोटा”

सोनभद्र। आज रॉबर्ट्सगंज संसदीय सीट के लिए हुए मतगणना में भाजपा,सपा और कांग्रेस को छोड़कर शेष अन्य 9 प्रत्यासियो पर नोटा भारी पड़ा।
बताते चले कि लोकसभा संसदीय सीट 80 सुरक्षित रावर्ट्सगंज पर कुल 12 प्रत्याशी सांसद पद के लिए चुनाव मैदान में थे,जिनके भाग्य का फैसला 19 मई को सोनभद्र की जनता ने करके ईवीएम मशीन में बंद कर दिया था । आज सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ।जिसमे रिजल्ट आने के बाद 9 प्रत्यासियो पर नोटा भारी रहा।

image

मजेदार बात यह रही कि लोक सभा चुनाव के इस मतगणना में जो परिणाम आये है वे बिल्कुल ही चौकाने वाले है।

image

क्योंकि भाजपा एलायंस अपनादल प्रत्यासी पकौड़ीलाल कोल,सपा-बसपा गठबंधन से भाईलाल,कांग्रेस से भगवती प्रसाद चौधरी के बाद सबसे अधिक मत चौथे नम्बर पर नोटा को मिला।
रॉबर्ट्सगंज संसदीय सीट पर पकौड़ी लाल कोल अपना दल (एस) को 447914 मत,भाईलाल कोल सपा -बसपा गठबंधन को 393304 मत और भगवती प्रसाद चौधरी कांग्रेस को 35269 मत प्राप्त हुआ है। इसके बाद चौथे नम्बर पर सर्वाधिक मत नोटा को 21118 मत मिला है।शेष 9 प्रत्यासियो को क्रमशःअशोक कन्नौजिया – सीपीआई 17466,अनिता कोल जदयू  6597,अनुज कन्नौजिया भालोरापा 18333,कैलाश सुभासपा 4817,
एसआर दारापुरी आईपीएफ 11032,रूबी प्रसाद प्रसपा  9130,सुनील कुमार भाप्रपा 9130,प्रभुदयाल निर्दल 8358 और विद्या प्रकाश निर्दल को 8791 मत प्राप्त हुआ।

Translate »