लूट कि जानकारी मिलते ही खुटार पुलिस ने बैढ़न पुलिस की मदद से मात्र 29 घंटो में किया लूट का खुलासा

सिगरौली।लूट कि जानकारी मिलते ही खुटार पुलिस ने बैढ़न पुलिस की मदद से मात्र 29 घंटो में किया लूट का खुलासा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना है दिनांक 20/05/19 की जंहा एक व्यक्ति छत्तीसगढ़ से अपने परिवार को पालने के लिए मेहनत मजदूरी करके पैसा कमा कर अपने घर विहरा जा रहा था वंही कुछ लूटेरे मुफ्त का पैसा पाने के लिए परसौना में लूट की फिराक में बैठे हुए थे।हुआ यूं था कि रामसजीवन पाल नाम का एक व्यक्ति अपने घर ग्राम विहरा जाने के लिए परसौना से ऑटो क्रमांक MP66R1386 में बैठा उसी में ग्राम देवरी के उपेंद्र दुबे,रोहित दुबे,अमित दुबे व परसौना का ऑटो ड्राइवर आनंद कुमार सिंह था जैसे ही ग्राम देवरी के दुबे बस वाले के घर के पास पहुंचा तो लूट के इरादे से ऑटो ड्राइवर ने ऑटो को खेत मे उतार दिया और फिर चारो लोग मिलकर मेरे पास से काले रंग का बैग लिपटकर लूट लिए जिसमे 20000/- रुपये थे व अन्य सामग्री थी उसके बाद फरियादी ने आरोपियों का पीछा किया लैकिन आरोपी नही मिले उसके बाद हतास होकर खुटार पुलिस को सूचना दिया ,खुटार चौकी प्रभारी ने बैढ़न टी आई से संपर्क कर घटना के बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप सेंडे नगर निरीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में बैढ़न टी आई द्वारा तुरन्त अपनी टीम भेजी गई खुटार टीम व बैढ़न टीम मिलकर के तीन आरोपियों उपेंद्र दुबे,रोहित दुबे, व आंनद दुबे को बड़ी मसक्कत से चमेली मोड़ से गिरफ्तार किया गया तब आरोपियों ने जो जुर्म स्वीकार किया और बताये की हमलोगों ने 5000/- रुपये प्रत्येक में बांट लिए थे जिनसे बरामद हो गए और एक आरोपी अमित दुबे अभी भी फरार है। आरोपियों को धारा 392 भा द वि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।सम्पूर्ण कार्यवाही में रात दिन एक कर दिया गया इसीलिए कहते है पुलिस की नोकरी 24 घंटे की होती है।
उक्त कार्यवाही मे खुटार चौकी प्रभारी,प्रधान आरक्षक दीपनारायण,आरक्षक दिलीप,पुष्कर,गुलाब,सुनील व बैढ़न पुलिस के SI भिपेंद्र पाठक प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा,आरक्षक सूरज धाकड़,व रामाशीष के की सराहनीय भूमिका रही।

Translate »