सोनभद्र।राबर्टसगंज संसदीय सीट पर मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है। मतगणना 23 मई को सुबह 8 बजे से रॉबर्ट्सगंज पालटेक्निक कालेज पर शुरू होगी।मतगणना कुल 76 टेबलों कराई जाएगी।जिसमे विधानसभा वार मतगणना होगी ।
एक विधानसभा में 14 टेबल लगाए जाएंगे। निर्वाचन अधिकारी के लिए दो -दो टेबल लगाए जाएंगे। एक टेबल पर कुल चार मतगणना कर्मी रहेंगे।एक विधानसभा की गणना के लिए 56 कार्मिक होंगे। प्रत्येक विधान सभा मे पांच-पांच बूथों पर वीवीपैड का मिलान होगा।रॉबर्ट्सगंज संसदीय सीट पर कुल पांच विधानसभा है। जिसमे सोनभद्र में चार विधानसभा घोरावल 400,रॉबर्ट्सगंज 401,ओबरा 402 और दुद्धी 403 है, तो वही एक विधानसभा चकिया 383 चन्दौली जिले का भी शामिल है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मतगणना स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है