सोनभद्र। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वाधान में रेणुकूट में चल रहे 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर पूरा होने के पश्चात आज योगी एवं योगिनी बंधुओं का परीक्षा लिया गया।
जिसमें सोनभद्र पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश एवं भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी वीरेंद्र व महामंत्री सुनील कुमार एवं महिला प्रभारी उषा कोमलन, साधू सिंह,आर0एन0 सिंह एवं रेनुकूट सोनभद्र के संगठन मंत्री विनोद उपस्थित थे। 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के संचालनकर्ता बहुत ही विनम्र स्वभाव के व्यक्ति जिनके मेहनत से कार्यक्रम सफल हो पाया।
रेनुकूट में जनता की भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे योग के प्रति लोगो का रुझान बढ़ता जा रहा है,यदि दुबारा शिविर का आयोजन किया जाय तो बहुत लोग जुड़ जाएंगे। उपस्थित लोगों ने सबसे पहले योगाभ्यास किया, फिर परीक्षा दिया और अनन्तः भजन कीर्तन के साथ शांति पाठ करा करके कार्यक्रम का समापन किया गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

