आतंकवाद विरोधी दिवस पर बभनी थाने में पुलिसकर्मियों ने ली शपथ

बभनी /सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)आज 21 मई को पूरे देश में आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में भी पुलिस विभाग ने इस मौके पर आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने की शपथ ली। इसी कड़ी मे सोनभद्र के बभनी थाने पर थाना प्रभारी बभनी  अशोक कुमार सिंह व पुलिसकर्मियों ने संकल्पित होकर आतंकवाद से मुक्ति पाने की शपथ ली।

image

जानकारी के मुताबिक 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस पर
सोनभद्र के बभनी थाने पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह  ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर मंगलवार को थाने के समस्त  पुलिसकर्मियों को आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाई ।
थाना प्रांगण  मे समस्त पुलिसकर्मियों को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने और मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव व सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलायी। इस दौरान थाने की समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
यह ली शपथ-:

हम सब भारतवासी, जिन्हें अहिंसा व सहनशीलता की शानदार परंपरा पर अटूट विश्वास है, अपनी पूरी शक्ति के साथ हिंसा व आतंकवाद का डटकर विरोध करते हैं। हम प्रण करते हैं कि हम समूची मानवता में शांति व सामाजिक सद्भावना को प्रफुल्लित करेंगे और समूचे मानवीय भाईचारे को एक समान समझेंगे। हम ऐसी ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे, जिनसे मानवीय जिंदगी व कद्रों-कीमतों को खतरा हो।

Translate »