जनपद के दो छात्रों ने बनाया रिमोड या आवाज से चलने वाला ह्वील चेयर

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के दुद्धी के रहने वाले शिवदास यादव व उदय प्रजापति ने बनाया आवाज़ से या मोबाइल से कंट्रोल होने वाला व्हीलचेयर।

image

AIT कानपुर के चौथे वर्ष के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों ने एक ऐसा व्हीलचेयर बनाया है ,जिसे कोई भी व्यक्ति मोबाइल से या अपनी आवाज़ से आसानी से  कंट्रोल करके चला सकता है। इस प्रोजेक्ट को जब विज्ञान एवं तकनीकी परिषद (C.S.T) लखनऊ में प्रदर्शित किया गया तो तृतिय पुरस्कार मिला, व् इनाम स्वरुप 50 हज़ार रुपए प्रोत्साहन राशि व् ट्रॉफी मिली।

image

शिवदास का कहना है कि वह गरीब लोगो के लिए कुछ करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने दिन -रात मेहनत करके, इस व्हील चेयर को बनाया। वही उदय राज ने इस प्रोजेक्ट को देश की जनता को समर्पित किया, व् इसको बनाने के  पीछे प्रधानमंत्री मोदी को प्रेरणा स्त्रोत बताया। जिनके सबका साथ, सबका विकास ने उन्हें प्रभावित किया। इस प्रोजेक्ट को बनाने में खर्च भी ज्यादा नहीं आता है, पुरे यूपी में हर तरफ इसकी प्रसंशा की जा रही है। यह प्रोजेक्ट अपने आप में एक सस्ता और गरीबो के लिए कल्याणकारी साबित हो सकता है।

Translate »