अपराधों के प्रति ग्रामीणों को किया सचेत एवं उनकी समस्या सुन निराकरण कराने का दिया भरोसा-दीपक शुक्ला

मोरवा पुलिस ने ग्रामीणों से किया जनसंवाद

सिगरौली।पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन पर ग्रामीणों को वर्तमान परिस्थितियों में अपराधों के नए नए तरीकों से अवगत कराकर उन्हें जागरूक करने एवं उनके समस्याओं का निराकरण करने हेतु मोरवा *एसडीओपी डॉक्टर कृपाशंकर द्विवेदी एवं निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर ने रविवार शाम थाना क्षेत्र के ग्राम अजगुड, सिधार व सिल्फोरी में जनसंवाद कार्यक्रम आजोजित किया। ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर द्वारा उन्हें जागरूक करते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध को रोकने की समझाइश भी दी गई। क्षेत्र के लोगों को यह भी बताया की बदलते परिवेश में अपराधियों द्वारा ठगी के नए-नए हथकंडे अपनाते हुए अपराध के तौर तरीकों में भी बदलाव किया है। इसके तहत *एटीएम की ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड व साइबर क्राइम* की घटनाएं बढ़ी हैं और इन शातिर अपराधियों के बहकावे में ग्रामीण ज्यादा चपेट में आते हैं। इसके साथ ही ग्रामीण युक्तियों को शहरों में नौकरी दिलाने के नाम पर उन्हें बेचने की कई घटनाएं भी सामने आई है अतः इनसे लोगों को सचेत रहनेे की सलाह दी गई। निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर द्वारा बाल मित्र पुलिस के तहत गांव के बच्चों और छात्रों के साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनकी परेशानियों को जानना चाहा। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता व पढ़ाई के स्तर के विषय में बच्चों से जानकारी ली गई। साथ ही उन्हें भौतिक युग में पढ़ाई के महत्व से अवगत कराया गया। इसके साथ मोरवा के ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को भी सक्रिय किया गया।
जनसंवाद कार्यक्रम के तहत अधिकांश ग्रामीणों ने पानी की समस्या से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। उनके अनुसार भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से उन्हें जूझना पड़ रहा है। पूर्व में लगाए गए हैंडपंपों के जवाब दे देने के बाद अब उन्हें कई किलोमीटर दूर में स्थित जलाशयों से पानी भरने जाना पड़ता है। ग्रामीणों की समस्या सुन मोरवा एसडीओपी व निरीक्षक मोरवा ने उन्हें यथासंभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया।

Translate »