80-राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन
सोनभद्र
सोनभद्र/दिनांक 19 मई,2019। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल मतदान के दिन 19 मई, 2019 को मतदान की व्यवस्था पर पूरी नजर रखें हुए थे और विभिन्न मतदान केन्द्रों पर जाकर जायजा भी लिया। मतदान के दिन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के अलावा आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर आनन्द कुमार सिंह व डीआईजी विन्ध्याचल रेंज पीयूष श्रीवास्तव ने भी सोनभद्र जिले के मतदान का जायजा लिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किये गये मा0 प्रेक्षक सामान्य डॉ0 गोडाला किरन कुमार, मा0 प्रेक्षक पुलिस संजय ठाकुर भी चुनाव पर पूरी निगाह रखें हुए थे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019,सोनभद्र के मतदान के दिन जिले के चारों विधान सभाओं व चंदौली जिले की 383-विधान सभा चकिया का मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि चंदौली जिले के 383-विधान सभा चकिया के कुल मतदाता 3 लाख 72 हजार 869 के सापेक्ष मतदान 61.37 प्रतिषत हुआ। इसी प्रकार से सोनभद्र जिले के 400-घोरावल विधान सभा के 3 लाख 78 हजार 662 मतदाताओं के सापेक्ष मतदान 62.19 प्रतिशत हुआ। 401-राबर्ट्सगंज विधान सभा के 3 लाख 35 हजार 291 मतदाताओं के सापेक्ष मतदान 56.72 प्रतिशत हुआ। 402-ओबरा विधान सभा के 3 लाख 19 हजार 849 मतदाताओं के सापेक्ष मतदान 50.61 प्रतिशत हुआ व 403-दुद्धी विधान सभा के 3 लाख 15 हजार 492 मतदाताओं के सापेक्ष मतदान 59.59 प्रतिशत हुआ। इस प्रकार से 80-राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 58.10रहा।