ब्रेकिंग/सोनभद्र। जुगैल थाना इलाके के बेलगड़ी गांव के पास पोलिंग पार्टियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गयी।जिससे बस में सवार 17 लोग घायल हो गए,घायलो को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भर्ती कराया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के मतदान के लिए आज राबर्टसगंज पालटेक्निक कालेज से पोलिंग पार्टियां ओबरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 89 , 90 व 91 के लिए मतदान अधिकारी व कर्मचारी को लेकर रवाना हुई थी जिसमें से चोपन थाना इलाके के जुगैल मार्ग पर बैलगाड़ी गांव के पास पोलिंग पार्टियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई ।जिसमें सवार 17 लोग घायल हो गए।घायलो को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भर्ती कराया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वही सूचना के बाद जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुचकर लोगो का जायजा लिया।बस में कुल 20 मतदान अधिकारी, कर्मचारी सवार थे जिसमे से 17 लोग घायल बताए जा रहे है।वही अधिकारियों ने बताया कि नई पोलिंग पार्टियां इन बूथों के लिए भेजी जा रही है।