एनसीएल सीएमडी  पी॰ के॰ सिन्हा ने किया समर कैंप ‘आरोहण’ का निरीक्षण

सिंगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा ने शनिवार को कंपनी के सालाना समर कैंप आरोहण-2019 का निरीक्षण किया। केंद्रीय उत्खनन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीईटीआई), सिंगरौली के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में श्री सिन्हा ने समर कैंप का जायजा लिया और प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान एनसीएल के कार्मिक प्रमुख एवं महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री चार्ल्स जुस्टर उनके साथ उपस्थित थे।

प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए श्री सिन्हा ने ‘आरोहण’ के आयोजन को सभी बच्चों के लिए अपनी शैक्षणिक गतिविधियों से इतर उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक दूसरी गतिविधियों में पारंगत बनने का एक सुनहरा अवसर बताया और उन्होंने बच्चों से अपनी गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग करने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि स्थानीय स्कूली बच्चों एवं युवाओं की समग्र प्रतिभाओं को तराशे जाने के मकसद से गत 15 मई को शुरू हुआ यह अंडर-19 नि:शुल्क (ग्रीष्मकालीन) प्रशिक्षण कैंप कई मायने में खास है। पहली बार इस कैंप में डांस, वाद्य यंत्र,फैशन डिज़ाइनिंग, पत्रकारिता व फोटोग्राफी, पेंटिंग एवं स्केटिंग के प्रशिक्षण भी जोड़े गए हैं। साथ ही, कैंप के प्रतिभागी इस वर्ष बैंडमिंटन, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, कबड्डी तथा वॉलिबॉल के साथ-साथ बेहद ही लोकप्रिय खेल क्रिकेट एवं फुटबॉल का प्रशिक्षण भी ले पाएंगे।

बैडमिंटन का प्रशिक्षण एनसीएल मुख्यालय, झिंगुरदा, बीना एवं निगाही में; एथलेटिक्स निगाही, जयंत, बीना और ब्लॉक बी में; टेबल टेनिस खड़िया, झिंगुरदा एवं बीना में; कबड्डी ककरी एवं निगाही में; वॉलिबॉल मुख्यालय, बीना एवं दुधीचुआ में; फुटबॉल जयंत, बीना, अमलोरी एवं मुख्यालय में; क्रिकेट निगाही, बीना एवं मुख्यालय में; डांस एवं वाद्य यंत्र नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी), झिंगुरदा एवं अमलोरी व ककरी में; फैशन डिज़ाइनिंग केंद्रीय कर्मशाला (सीडब्ल्यूएस) में; पत्रकारिता एवं फोटोग्राफी निगाही में, तैराकी एवं स्केटिंग का प्रशिक्षण जयंत में, पेंटिंग एवं क्राफ्ट का प्रशिक्षण केंद्रीय कर्मशाला (सीडब्ल्यूएस) में दिया जा रहा है।

कैंप में शामिल होने के इच्छुक बच्चे अब भी संबंधित प्रशिक्षण स्थलों पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं।

Translate »