शाहगंज/सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव) लोकसभा चुनाव ड्यूटी में चार दिनों से माॅ शिवदेवी महाविद्यालय में ठहरे हुए होमगार्ड मनोज कुमार बैच नंबर 10695 निवासी हापुड जिला रात्रि में दो मंजिला छत से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि रात्रि 3 बजे के आस-पास लघुशंका करने के लिए छत के किनारे चला गया और छत से नीचे गिरकर घायल हो गया। जवान के साथियों ने जिसकी सूचना चौकी शाहगंज में दिया और तत्काल घायल जवान को जिला अस्पताल भेज दिया गया घायल जवान की हालत गंभीर बनी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
