दुद्धीचुआ के पास लगाये गये स्थायी निगरानी टीम ने आज मोटर साइकिल से 92 हजार रूपये पकड़ा

सोनभद्र/दिनांक 17 मई,2019।अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 सोनभद्र में प्रलोभन से बचाने के निमित्त स्थायी निगरानी टीम लगातार काम कर रही है। बड़ी गाडि़यों के अलावा मोटर साईकिलों की भी चेंकिंग स्थायी निगरानी टीम द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बलिया नाला निकट दुद्धीचुआ के पास लगाये गये स्थायी निगरानी टीम ने आज मोटर साइकिल से 92 हजार रूपये पकड़ा। पैसा ले जाने का औचित्य न बताये जाने पर 92 हजार रूपये को जब्त करते हुए सरकारी खजाने में जमा कराया गया। बगिया नाला के निकट स्थापित स्थायी निगरानी टीम के मजिस्ट्रेट अवर अभियन्ता जितेन्द्र कुमार व पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक सैजनाथ तिवारी ने जॉच के दौरान मध्य प्रदेश की मोटर साइकिल नम्बर एम0पी0-66-एम0डी0-7564 के डिग्गी की जॉच की और कुछ नहीं पाया और पुलिस अधिकारी का शक था कि बाईक चालक हीराचन्द्र पाल पुत्र रामशंकर शाह निवासी चुहिरा थाना-भाड़ा, जिला सिंगरौली निवासी कुछ संदिग्ध है। फिर उन्होंने बाईक चालक हीराचन्द्र पाल की तलाषी की और जेब से 92 हजार रूपये नकद पाया। फिर उन्होंने वीडियोग्राफी कराते हुए नगद पैसे का औचित्य को जाना और बाईक सवार पैसे ले जाने का औचित्य नहीं बता सका। स्थायी निगरानी टीम के प्रभारी ने 92 हजार रूपये को जब्त कराते हुए सरकारी खाते में जब्त कराया। ————————————

Translate »