पूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं का सतत मिलाप कार्यक्रम 20 मई को

सोनभद्र/दिनांक 17 मई, 2019। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अनिल कुमार (अ0प्रा0) ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 मई, 2019 को सतत मिलाप कार्यक्रम के अन्तर्गत सोनभद्र के रहने वाले पूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं जैसे पेंषन संबंधित, आधार कार्ड पंजीकरण/लिकिंग, विकलांग सैनिकों का डाटा विस्तार, पूर्व सैनिकों का डेटा अपडेट, मिनी सीएसडी का लाभ इत्यादि हेतु दिन सोमवार को जिला विकास भवन परिसर में सुबह 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक सतत मिलाप कार्यक्रम 141 मीडियम रेजिमेन्ट (कारगिल) तोपखाना यूनिट के द्वारा आयोजित किया गया है। समस्त भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों से अनुरोध है कि भारी संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन का लाभ उठायें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी। ——————————–

Translate »