भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान के रूप में जो 12 फोटोयुक्त दस्तावेज अनुमन्य किये गये हैं

सोनभद्र/दिनांक 17 मई, 2019। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ने जिले के मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने की अपील करते हुए कहा है कि जो भी मतदाता अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने के लिए जायें, तो बीएलओ द्वारा उपलब्ध करायी गयी मतदाता पर्ची के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान के लिए जो 12 तरह के पहचान के दस्तावेजों में से किसी एक को लेकर जायें और निर्भीक तरीके से मतदान करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ वालेन्टियरों की व्यवस्था की गयी है, जो भारत निर्वाचन आयोग के लोगो/पहचान युक्त पहनावें में उपलब्ध रहेंगेंं। मतदाताओं को छाया की व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर की गयी है। उन्होंने कहा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान के रूप में जो 12 फोटोयुक्त दस्तावेज अनुमन्य किये गये हैं, जिसमें से कोई एक दस्तावेज मतदान के लिए पेष करना होगा, उनमें-मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाईसेंस, केन्द्र अथवा राज्य सरकार या सार्वजनिक उपक्रम या पब्लिक लि0 कम्पनी द्वारा जारी सर्विस पहचान-पत्र, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, सरकारी पहचान पत्र व आधार कार्ड में से किसी एक दस्तावेज को प्रस्तुत कर अधिकाधिक मतदान किया जाय।

Translate »