जिलाप्रशासन ने निष्पक्ष मतदान के लिये सारी तैयारियां मुकम्मल की

सोनभद्र/दिनांक 17 मई, 2019। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 के मतदान के तैयारियों के सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि 18 मई, 2019 को सुबह से मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी की तैयारी पूरी कर ली गयी है। अबकी बार मतदान कार्मिकों को बस व छोटे वाहनों से मतदान कराने के लिए भेजा जायेगा और वापसी भी बस व हल्के वाहनों से ही होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्थायी निगरानी टीम, एफएसटी के साथ ही चुनाव व्यवस्थाआेंं के लिए लगभग 300 हल्के वाहनों को इस्तेमाल किये जा रहे हैं। जिले के चारों विधान सभाओं के 939 मतदान केन्द्रों के एक हजार 475 स्थलों के मतदान के लिए 1475 पीठासीन अधिकारी, 1475 मतदान अधिकारी प्रथम, 1475 मतदान अधिकारी द्वितीय व 1475 मतदान अधिकारी तृतीय यानी कुल 5 हजार 900 मतदान कार्मिकों की व्यवस्था की गयी है, जिन्हें लगभग 500 बसों व लगभग 200 हल्के वाहनों के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर पहुंचाया जायेगा और मतदान के बाद उसी वाहनों से वापस भी लाया जायेगा। मतदान कार्मिकों के लिए विधान सभावार वाहनें राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी के सामने खाली मैदान में खड़ी की गयी हैं। वाहनों पर विधान सभा तथा पोलिंग पार्टियों की कोडिंग भी की गयी हैं। जिलाधिकारी ने मतदान अधिकारियों को सूचित किया है कि वे बसों व हल्के वाहनों से ही राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी से प्रस्थान करेंगें। किसी भी कार्मिक को मतदान कराने के लिए ट्रक से नहीं भेजा जायेगा। उन्होंने कहा है कि प्रभारी अधिकारी यातायात किसी भी हाल में मतदान कार्मिकों को ट्रक से नहीं भेजेंगें। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने प्रभारी अधिकारी यातायात को निर्देषित किया गया है कि पोलिंग पार्टियों से समन्वय स्थापित कर सुगमता के साथ वाहनों को उपलब्ध कराते हुए समय से रवाना करना सुनिष्चित करेंगें।

Translate »