डीएम ने जनपद के 9 हजार 54 दिव्यांगजनों के सहायतार्थ बूथों पर मतदान के लिये विशेष व्यवस्था करने का दिया निर्देश

सोनभद्र/दिनांक 17 मई, 2019। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के 9 हजार 54 दिव्यांगजनों के सहायतार्थ बूथों पर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी हैं, जैसे- समस्त बूथों पर रैम्प, व्ह्लि चेयर, शौचालय, शुद्ध पीने का पानी, शौचालय व पार्किंग इत्यादी। जनपद के चिन्हांकित 511 मतदान केन्द्रों पर अस्थिबाधित 1 हजार 429 दिव्यांगजनों के लिए कुल 438 व्ह्लि चेयरों की व्यवस्था की गयी है व समस्त प्रकार के दिव्यांगजनों की सहायता हेतु जिला ऑगनबाड़ी कार्यकर्ती/सहायिकाओं वालेन्टियर्स नामित किया गया है, जो बूथों पर समस्त प्रकार के दिव्यांगजनों को मतदान हेतु सहायता करेगी। इसके अतिरिक्त विशेष प्रकार के बूथों यथा सखी बूथ, महिला बूथ, पर्दानशीन बूथ व आदर्श बूथों पर भी दिव्यांगजनों की सहायता हेतु व्हील चेयरों व अन्य सुविधाओं की व्यवस्थाएं जनपद के औद्योगिक प्रतिष्ठानों के सीएसआर अधिकारियों द्वारा की गयी है। साथ ही साथ बूथों दिव्यांगजनों की सहायता हेतु वालेन्टियर्स, बीएलओ, सुपरवाईजर के साथ ही पीठासीन अधिकारियों को विनम्रता/सहायता हेतु निर्देश दिया गया है व पीठासीन अधिकारियों को दिव्यांगजनों के सहायता हेतु सहयोगी सहित मतदान कक्ष में जाने के लिए निर्देशित किया गया है, जिससे की जिले के 100 प्रतिशत दिव्यांगजन मतदान कर सके। मतदान की प्रतिशीतता बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत रैली, पोस्टर इत्यादी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »