रोक के बाद भी खेतों में जलाए जा रहे फसलों के अवशेष

मदधुपुर/सोनभद्र (धीरज मिश्रा) राबर्टसगंज कोतवाली इलाके के ग्राम सभा बहुअरा में हार्वेस्टर से गेहूं कटाई के बाद गेहूं की फसल का अवशेष खुलेआम जलाया जा रहा है।जबकि शासन प्रशाशन ने खेत में बचे हुए अवशेष को न जलाया जाने का आदेश पारित किया है ।

image

इससे मित्र कीट नष्ट हो जाते हैं तथा वायु प्रदूषण के साथ आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसके बाद भी क्षेत्र में खेतों में गेहूं फसल का अवशेष धड़ल्ले से जलाया जाता है। फसल अवशेष में आग लगने की वजह से खेत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार जल गए और कई लोगों के घरों में अंधेरा छा गया । दूसरे किसान के खेतों में लगे सागौन के पेड़ भी आग के लपेटे में आ गए। अधिकांश किसान रात के समय ही अपने खेतों में आग लगा कर चले जाते हैं। रात में हवा तेज चलने के कारण आग की चिंगारी गांव में पहुंचकर नुकसान कर सकती है। क्षेत्र में ऐसे कई घर हैं जिनमें अधिकांश घर फूस के बने होते हैं ऐसे में आग लगने की संभावना अधिक होती है। अगर समय रहते इस समस्या पर जल्द ही विचार नही किया जाएगा तो कभी भी भयंकर घटना घट सकती है।

Translate »