शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) एकमात्र बाजार से सटे पी सी एफ डोहरी में गेहूं की खरीद किया जा रहा है। धान की खरीद में अनियमितता के चलते साधन सहकारी समिति ओबराडीह,बकौली बंद कर दिए जाने के बाद यहाँ भी किसान अपने गेहूं काँटा कराने के लिए परेशान हैं।
जबकि पी सी एफ डोहरी में एकमात्र स्टाप के सहारे दो काँटे चलाए जा रहे हैं जब सचिव सरकारी कार्य से बाहर रहते हैं तो उस वक्त तो खरीद बंद करना पडता है। किसानों ने सचिव पर आरोप लगाया कि पी सी एफ पर बाहरी व्यक्ति के द्वारा काँटा कराया जाता है जिसका विभाग से कोई लेना-देना नहीं है जिससे बिचौलियों की चांदी कट रही है। खरीद केंद्र पर भीषण गर्मी में विभाग की तरफ से छाँव और पानी की मुकम्मल व्यवस्था भी नहीं किया गया है जिसकी वजह से किसान खुले आसमान के नीचे अपने बारी का इंतजार हफ्तों से गेहूं रखकर कर रहे हैं। किसान सर्वेश पटेल निवासी खैरी एवं ग्राम प्रधान खैरा बबलू पटेल ने कहा कि सचिव के द्वारा मनमाने तरीके से गेहूं की खरीद किया जा रहा है हफ्तों से गेहूं रखकर कर इंतजार करने वाले किसानों की खरीद न करके विभाग में पकड़ रखने करने वालों की खरीद किया जा रहा है जिसकी वजह से किसानों में आक्रोश व्याप्त है।