सोनभद्र। लोक सभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस व पीएसी के जवानों द्वारा सुरक्षा की दृष्टी से फ्लैग मार्च किया जा रहा है।इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज बभनी मे भी फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। यह आयोजन सहदेव एक्का एसएपी,उडीसा,प्रान्तीय सशस्त्र बल 39 बटालियन के प्लाटून कमाण्डर अवधेश सिंह एवं बभनी थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में किया गया।
बतातें चलें की सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान 19 मई को होना है।जिसमें सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज संसदीय सीट पर भी मतदान होना है।सोनभद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र की श्रेणी में आता है। जिसके लिए चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गए है।
आमजन में विश्वास बढ़ाने आैर अपराधियों व अराजक तत्वों में खौफ पैदा करने के लिए इन दिनों जिले में पुलिस का “पैदल मार्च’ जारी है। इससे संबंधित चुनाव ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मी भी पैदल मार्च कर अलग-अलग क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं। पुलिस को इस तरह पैदल मार्च करते देख अपराधियों व अराजक तत्वों में खौफ पैदा होने लगा है, वहीं आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ने लगा है। गुरूवार को बभनी थाना क्षेत्र के महुअरिया ,चपकी से फ्लैग मार्च शुरू होकर बभनी- चौना रोड तक जाकर समाप्त हुआ। बभनी थाने की पुलिस व लोक सभा चुनाव ड्यूटी में लगें प्रान्तीय शसस्त्र बल व एसीपी के जवानों व अधिकारियों ने पैदल मार्च निकालकर क्षेत्र का जायजा लिया और लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने का अपील किया।