सोनभद्र।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने व इस लोक सभा निर्वाचन को महा त्यौहार के रूप में मनाए जाने के लिए जनपद में 481 बूथों को मॉडल बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया मॉडल बूथ बनाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक जिला पंचायत अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला अभिजीत अधिकारी उपायुक्त एन आर एल एम, समस्त नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोबेर्टसजंग नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जनपद के समस्त औद्योगिक प्रतिष्ठान सभी खंड विकास अधिकारी एवं सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को इस कार्य में लगाया गया है कारपोरेट सेक्टर की भूमिका जिलाधिकारी महोदय ने सबसे ज्यादा दिया है कि यहां पर मतदान प्रतिशत कम रहता है इसलिए सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान अपने अगल-बगल व कैंपस के बूथ को आदर्श बूथ के रूप में विकसित करेंगे इन बूथों पर छाया पीने के लिए ठंडा पानी पेठा बताशा कुर्सी मैटिंग एवं इन बूथों को तिरंगे कलर के गुब्बारे से सजाया जाएगा साथ ही फूलों से भी सजावट की जाएगी वहीं बूथों पर आदर्श व मॉडल बूथ के बैनर भी लगाए जाएंगे इसकी सूची आज जारी की गई जिसमें विधानसभा घोरावल में 63 विधानसभा रावटसगंज में 99 विधानसभा में 181 एवं विधानसभा में 138 बनाए जाएंगे प्रभारी अधिकारी स्वीप आर के भारती ने बताया कि इन बूथों के अलावा सभी बूथों पर छाया पानी एवं कुर्सियों की व्यवस्था भी पंचायत राज विभाग से कराई जा रही है साथ ही सभी इंटर कॉलेज कारपोरेट सेक्टर के सभी स्कूल एन आर एल एम की महिलाएं ने भी बूथों को गोद लिया गया है सबसे अधिक बूथ पंचायत राज विभाग के तरफ से बनाया जा रहा है जिससे कि लोगों में महा त्यौहार की भावना जागे और अधिक से अधिक मतदान कर इस जनपद का नाम पूरे प्रदेश में बढ़ाया जा सके सभी कारपोरेट सेक्टर में मॉडल बूथ के लिए उप श्रमायुक्त पिपरी,महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,और क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी को नामित किया गया है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
