शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) शाहगंज थाना क्षेत्र के थौली गाँव में बुधवार की दोपहर में खेतों से उठता धुआँ देख ग्रामीण दहशत में आ गए। अबूझ हाल में लगीं आग को जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक हवा के झोंको के साथ आग बरसोत गाँव के खेतों में पहुंच गई।
प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि आग की शुरुआत थौली गाँव से हुई जब दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक लगभग 15 बीघा किसानों के हजारों रुपये का धान एवं गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पप्पू पटेल पुत्र शंकर लगभग 5बीघा ,रामबली पाठक पुत्र राममूरत पाठक लगभग 1बीघा ,भुवनेश्वर पुत्र विश्वनाथ लगभग 4बीघा , छवीन्द्रनाथ पांडे पुत्र विश्वनाथ लगभग 2बीघा ,अनिल सिंह पुत्र दिनेश लगभग 2बीघा सभी निवासी बरसोत के किसानों का भूसा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों व दमकल कर्मीयो एवं 100 पुलिस के अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया जा सका मौके पर समाचार लिखे जाने तक सभी लोग मौजूद हैं ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
