डेढ़ लाख लोगों तक वोट देने के लिए डीएम ने फोन से पहुंचाया संदेश

सोनभद्र।

image

जनपद सोनभद्र में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जनपद के वोटरों को आगामी 19 मई को पूरे परिवार के साथ वोट करने के लिए फोन के माध्यम से डेढ़ लाख लोगों को अपना संदेश अपील भेजा । जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील में कहा कि आगामी 19 मई को आप सभी लोग अपने परिवार मित्रों के साथ बूथ पर आकर अपना मतदान करें जिससे जनपद का मान सम्मान व प्रतिष्ठा पूरे प्रदेश में एवं देश में बढ़ सके पिछले लोकसभा निर्वाचन में हुए कम मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है एवं कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता इसलिए प्रदेश में एक अनूठा प्रयोग कर के फोन से जिलाधिकारी द्वारा अधिक से अधिक करने तथा कराने की अपील की जा रही है।  जहां तक लोगों की पहुंच नहीं हो पा रही है जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल फोन के जरिए लोगों तक अपना संदेश अपील पहुंचा रहे हैं कि आगामी 19 मई को अधिक से अधिक लोग मतदान करें गांव में इसका असर भी देखने को मिल रहा है जिसके मोबाइल पर जिलाधिकारी का फोन जा रहा है वह भी मतदान करने के लिए उत्सुक हो रहा है कि जिले के मुखिया ने फोन किया है तो मतदान करने के लिए जाएंगे और इस बार मतदान प्रतिशत 70 से पार करने के लिए हर प्रयास निर्वाचन कार्यालय भी अपना रहा है स्वीप के प्रभारी आरके भारती ने बताया कि लगातार 3 दिनों तक जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का  वॉइस मैसेजेस जनपद के डेढ़ लाख से अधिक लोगों तक प्रतिदिन पहुंचेगी एवं जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा  लोगों से आगामी 19 मई को मतदान करने के लिए अपील जाएगी। यह पूरे प्रदेश में एक अनूठे तरह का प्रयोग है जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ाने  एवं लोगों को जागरूक करने में सहयोग मिलेगा

Translate »