
गुरमा,सोनभद्र।लोकसभा चुनाव2019 के अंतिम चरण चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए चोपन थाना अन्तर्गत गुरमा चौकी प्रभारी जयशंकर राय मय फ़ोर्स व सीआरपीसी के उपनिरीक्षक क्रमशःरविन्द्र कुमार गुप्ता व सुरेन्द्र कुमार भारी फ़ोर्स के साथ गुरमा मारकुडी बाजार, मीनाबजार,महुआँव, केवटा,अवई ओबरी,आदि इलाके मे शांती पूर्ण,निष्पक्ष एवम स्वंत्रत चुनाव प्रक्रिया मे नागरिकों से अपील की और नागरिकों के प्रति पुर्ण सुरक्षा के लिए आश्वस्त करते हुए लोकतंत्र के महापर्व मे अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आम नागरिकों से अपील किया। उन्होने अपना नम्बर समेत अधिकारियों के सीयूजी नम्बर साझा करते हुए कहा कि चुनाव के संमध मे किसी प्रकार की दिक्कत व गड़बड़ी होने पर उपरोक्त नम्बर पर सूचना दे ताकि फौरी तौर पर कार्रवाई की जा सकी जिससे शांती पूर्ण निष्पक्ष मतदान सकुशल संम्पन कराया जा सकें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal