भयमुक्त व पारदर्शिता पूर्ण मतदान कराने हेतु प्रशासन कटिबद्ध-विजय प्रताप सिंह

सोनभद्र।ओबरा पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने आगामी 19 मई को होने वाले चुनाव के मद्देनजर बुधवार को क्षेत्र में रूट मार्च निकाला।लोकसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है।स्थानीय पुलिस ने भी सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से कमर कस लिया है।

image

बुधवार को क्षेत्र में सीआरपीएफ को साथ लेकर वीआईपी रोड,गीता मंदिर रोड, गैस गोदाम रोड,चोपन रोड नगर में फ्लैग मार्च कर लोगों से निर्भीक एवं भय मुक्त होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। लू के थपेड़ों के बीच चिलचिलाती धूप में कंधों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर पूरे लाव लश्कर के साथ दर्जनों की संख्या में पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर लोगों को लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।इस दौरान ओबरा प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में पारदर्शिता पूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस तथा प्रशासन कटिबद्ध है।सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के लिए सभी इंतजाम मुकम्मल किए जा रहे हैं, तैयारियां जोरों पर है।इस दौरान सीआरपीएफ से एसआई जी डी आफताब खान आदि मौजूद रहे।

Translate »