नक्सल गतिविधियों को छोड़कर मुख्यधारा में आए नक्सलियों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया गया जागरूक

सोनभद्र। लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने आज की एक अनोखी पहल। जनपद सोनभद्र की पहचान एक नक्सल जिले के रूप में की जाती थी और यह माना जाता था

image

कि यहां के लोगों की सोच नक्सल गतिविधियों से प्रभावित है परंतु आज जिला प्रशासन एवं नोडल अधिकारी स्वीट के पहल से नक्सल गतिविधियों को छोड़कर मुख्यधारा में आए नक्सलियों में से 80 नक्सलियों ने आज मतदाता जागरूकता अभियान की पहल की एक विधिवत कार्यक्रम में जिला निर्वाचन सोनभद्र अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सलमान ताज पाटिल जिला पंचायत अधिकारी एवं श्री प्रभारी आरके भारती व उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह सामूहिक रूप से सभी नक्सलियों को मतदान करने एवं गांव व आसपास लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सभी का आह्वान करते हुए

image

कहा कि  मजबूत भारत की नीव लोकतंत्र पर है लोकतंत्र में सभी को समान अवसर मिला हुआ है चाहे वह अमीर हो या गरीब सभी लोगों को अपने सरकार चुनने का अधिकार लोकतंत्र ने दिया है आप सभी लोग आगामी 19 मई को इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाएं वह अपने बूथ पर परिवार ईस्ट मित्रों के साथ जाकर मतदान करें पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने सभी को सुरक्षा का बोध कराते हुए कहा कि जो लोग पिछली गतिविधि को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं और आज आप लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहुति देने के लिए तैयार हैं प्रशासन भी आपके साथ खड़ा है कहीं पर भी यह शिकायत आती है कोई मत देने के लिए दबाव बना रहा है तो तत्काल पुलिस को फोन करें पुलिस प्रशासन प्रत्येक दशा में आपके साथ है आप लोग अधिक से अधिक मतदान करें एवं लोगों को भी जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करें स्वीप प्रभारी आरके भारती ने कहा कि जनपद सोनभद्र में आज एक इतिहास रचा जा रहा है की पूर्व में जो नक्सल गतिविधियों में शामिल थे आज वह लोकतंत्र के लिए प्रचार कर रहे हैं सभी लोग 19 मई को मतदान करें एवं इस कार्यक्रम से जुड़े ।  जब आप सभी लोग अधिक से अधिक मतदान करेंगे तभी एक बेहतर सरकार चुन सकते हैं और आज आपको वह अधिकार मिला है जिसका प्रयोग 19 तारीख को बूथ पर जाकर करें स्वीप की तरफ से सभी लोगों को निर्वाचन आयोग के महा महोत्सव की प्रिंट की हुई टी-शर्ट भी वितरित की गई जिलाधिकारी ने सभी लोगों को बूथ पर वालंटियर की जिम्मेदारी एवं अपने बूथ पर मतदाताओं को निकाल कर मतदान कराने की जिम्मेदारी भी सौंपी एवं सभी से अपेक्षा की थी सभी लोग पूरे गांव के साथ इस महा त्यौहार में अपनी सहभागिता निभाएं इस कार्यक्रम में सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह, रविदत्त मिश्र, सहायक प्रभारी अनिल केसरी किरन सिंह अमरजीत इत्यादि लोगों ने प्रतिभाग किया।

Translate »