छात्रों ने मतदान शपथ एवं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर किया जागरूक

सोनभद्र: मंगलवार को ईश्वर प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज घुवास के छात्रों ने मतदान शपथ एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली।रैली की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह के निर्देशन में हुआ।

image

रैली भ्रमण करने के पहले विद्यालय कैंपस में शिक्षकों तथा छात्रों ने आगामी 19 मई को मतदान करने के लिए संकल्प लिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि आगामी रविवार 19 मई को लोकतंत्र का महापर्व आने वाला है जिसमें हम सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। सभी लोग मतदान करेंगे साथ ही दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। जिससे एक अच्छे व्यक्ति का चयन कर सदन में भेजा जाएगा।ताकि वह अपने क्षेत्र के साथ साथ राष्ट्र के विकास में सहायक सिद्ध होगा।मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। नर हो या नारी मतदान करना हम सब की जिम्मेदारी। बहकावे में कभी न आना सोच समझकर बटन दबाना आदि मतदान संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां तथा नारों का उद्घोष छात्रों द्वारा किया गया। छात्रों ने गांव में भ्रमण कर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर राणा प्रताप सिंह , सदानंद , गजेंद्र कुमार ,श्रीमती विमला देवी, अशोक कुमार, उमाशंकर, शंकर प्रसाद एवं समस्त स्टाफ के साथ बी.एल.ओ. राजेन्द्र प्रसाद बैसवार ने प्रतिभाग किया।

Translate »