अपडेट-बरातियों से भरी पिकअप पेड़ से टकराई 2 की मौत 9 घायल

दुर्घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरविल गांव के समीप की
1 घंटे तक तड़पते रहे पेसेंट नही आया एम्बुलेंस
पंकज सिंह@sncurjabchal
image
दुद्धी थाना क्षेत्र के मनबसा गांव से बारात लेकर वापस जा रही बारातियों से भरी पिकअप सोमवार को 11 बजे म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरविल गांव से आगे पूर्वांचल ढाबे के पास अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई जिससे पिकअप में सवार दो लोगो की मौके पर मौत हो गयी जबकि नौ लोग घायल हो गये।सन्त कुमार 5 वर्ष पुत्र कृष्ण नंद व दीनदयाल पुत्र राम प्रसाद तुंगवा थाना रधुनाथ नगर बलंगी छत्तीसगढ़ की मौत हो चुकी है।घण्टो तड़पने के बाद घायलो को पुलिस ने म्योरपुर सीएचसी पहुचाया जहा उपस्थित डाक्टर फिरोज आबेदीन एवं शिशिर श्रीवास्तव द्वारा उपचार किया गया डाक्टर फिरोज आबेदीन ने बताया कि घायल विनोद खरवार पुत्र शिव मंगल हरदी बहरा छ. ग कमलेश खरवार पुत्र सिंह लाल जलहथनी सुरेश खरवार पुत्र शिव मंगल 29 वर्ष रंगलाल पुत्र बंश स्वरूप 45 कृष्णा नंद पुत्र बुद्धन शुक्ला पुत्र दादू खरावर जलथानी,बचोले पुत्र लक्षमण,श्रवण कुमार पुत्र रामायण प्रसाद 14 वर्ष जलथनी,रजमतिया देवी पत्नी दादू खरवार उम्र 60 बिद्या नाथ पुत्र विगन दादू 12 वर्ष जलथनी घायल हो गए है जिनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति गम्भीर देखते हुये रजमनिया पत्नी दादू 60,कृष्णा नंद पुत्र बुद्धन 35 वर्ष शुक्ला पुत्र दादू 39 वर्ष,,रंगलाल पुत्र वंश स्वरूप 45 सोरों श्रवण कुमार पुत्र रामायन बैश,व विनोद पुत्र शिव मंगल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।इस दौरान घायलों को थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह एसआई रूपेश कुमार सिंह,काशी सिंह कुशवाहा सहित पुलिस टीम पूरी सक्रियता से लगी रही ।
image
इनसेट
समय से अगर एम्बुलेंस पहुचती तो बच सकती थी दोनो की जान एम्बुलेंस न पहुचने से घण्टो तड़पते रहे घायल
गोविन्दपुर/सोनभद्र
image
सोमवार को किरविल के पास बारातियों को लेकर छत्तीसगढ़ जा रही पिकअप अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा जाने से घायल बाराती घण्टो रोड़ पर चिलचिलाती घुप में तड़पते रहे ग्रामीणों द्वारा 108,102 पर फोन करने के बाद भी घण्टे भर बाद भी एम्बुलेंस नही पहुची वही थानाध्यक्ष ने पुलिस के वाहन से घायलों को सीएचसी पहुचाया घण्टे भर पहले अगर समय से एम्बुलेंस पहुँच जाती तो मृत मासूम सहित दो लोगो की जान बच सकती थी ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर दुर्घटना वाली स्तिथि तथा डिलेवरी की दशा में एम्बुलेंस उपलब्ध नही होती।

Translate »