नामित एजेन्सियों द्वारा अब तक 23 हजार 394 मैट्रिक टन गेंहू की खरीद हुई

सोनभद्र।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी विपणन वर्ष-2019-20 में नामित एजेन्सियों द्वारा अब तक 23 हजार 394 मैट्रिक टन व 3 कुन्टल से अधिक गेंहूॅ की खरीद की जा चुकी है। खरीदे गये गेंहॅू के सापेक्ष 43 करोड़ 51 लाख 35 हजार की धनराषि का भुगतान किसानों के खातों में सीधा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गेंहूॅ खरीद केन्द्र पर बोरों की कोई कमी नहीं है। खाद रसद विभाग के खरीद केन्द्र पर अभी भी 740 गॉठ बोरे उपलब्ध हैं। इसी प्रकार से पीसीएफ पर 497, कर्मचारी कल्याण निगम पर 35, पीसीयू पर 12 गॉठ, नैफेड पर 10 व भारतीय खाद्य निगम के गेंहॅू खरीद केन्द्र पर पांच गांठ बोरे अभी भी उपलब्ध है। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि खाद्य विभाग के गेंंहॅू खरीद केन्द्रों के माध्यम से 10 हजार 762 मैट्रिक टन गेहूं खरीदते हुए 20 करोड़ 1 लाख 82 हजार की धनराषि का भुगतान शत-प्रतिषत कर दिया गया है। इसी प्रकार से पीसीएफ के खरीद केन्द्रों के माध्यम से 8 हजार 351 मैट्रिक टन गेंहॅू खरीदते हुए एक हजार 553 करोड़  39 हजार का भुगतान शत-प्रतिषत कर दिया गया है। कर्मचारी कल्याण निगम के केन्द्रों के माध्यम से  एक हजार 656 मैट्रिक टन गेंहॅू खरीदते हुए 3 करोड़ 7 लाख 98 हजार का भुगतान किया गया है। पीसीयू केन्द्रों के माध्यम से एक हजार 252 मैट्रिक टन गेंहॅू खरीदते हुए दो करोड़ 33 लाख का भुगतान किया गया है। नैफेड केन्द्र के माध्यम से 736 मैट्रिक टन गेंहॅू खरीदते हुए एक करोड़ 37 लाख का भुगतान किया गया है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा 637 मैट्रिक टन की खरीद करते हुए एक करोड़ 18 लाख 40 हजार का भुगतान किया गया। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया जिले में किसी भी गेंहॅू क्रय केन्द्र पर बोरों की कमी नहीं है। किसान अपने सुविधा के मुताबिक गेंहॅू बेचते हुए खाते के माध्यम से भुगतान प्राप्त करें। गेंहॅू खरीद केन्द्रों पर किसानों को बैठने, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी।

Translate »