मतदान के लिए 1200 वाहन अधिग्रहित किये गए

सोनभद्र।प्रभारी अधिकारी यातायात लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एस0पी0सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2019 में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और निर्वाचन में लगे अन्य सहयोगी प्रभारी अधिकारियों के साथ ही मतदान कार्मिकों व पोलिंग पार्टियों को बूथ तक ले जाने तथा वापस लाने के निमित्त तकरीबन एक हजार 200 हल्के/भारी वाहनों के जरूरत को देखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वाहन को अधिग्रहण करते हुए अधिग्रहण आदेश का तामिला कराया जा चुका है। उन्होंने अधिग्रहण किये गये वाहनों के स्वामियों/गाड़ी संचालकों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने वाहन को ठीक दशा में निर्धारित तिथि , समय व स्थान पर उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने वाहन स्वामियों/ड्राइवरों को दायित्वबोध कराते हुए कहा है कि अधिग्रहीत की गयी वाहनों को हर हाल में दर्ज समय के अनुसार मुहैया कराना सुनिष्चित करें अन्यथा वाहन उपलब्ध न कराने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करायी जायेगी और सम्बन्धित वाहनों के रजिस्ट्रेषनों के निरस्तीकरण की कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित वाहन स्वामी की होगी।

Translate »