अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज़-डे पर नर्सों को किया गया सम्मानित

दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते डॉ0 भास्कर दत्ता व अन्य

रेणुकूट, दिनांक 13 मई – हिण्डाल्को अस्पताल, रेणुकूट के ट्रेनिंग सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज़-डे का आयोजन कर आधुनिक नर्सिंग की जन्मदात्री ‘फ्लोरेन्स नाइटेन्गल’ का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि, हिण्डाल्को अस्पताल के सी.एम.ओ. डॉ भास्कर दत्ता ने अस्पताल के अन्य चिकित्सकों, मेट्रन व नर्सों के साथ दीप प्रज्जवलित कर व केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत नर्सों ने इस र्वष की थीम ‘‘नर्सेज़-द बैलेन्स ऑफ माइंड, बॉडी एण्ड स्प्रीट’’ पर आधारित बहुत ही आर्काशक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डॉ भास्कर दत्ता ने सभी नर्सों को सम्मानित करते हुए ‘पेसेन्ट केयर’ में नर्सों के योगदान का उल्लेख किया तथा नर्सिग व नर्सेज़ के महत्व पर प्रकाश डाला। हिण्डाल्को अस्पताल के सभी चिकित्सकों व नर्सों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

Translate »